देहरादून:
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल के 250 जवानों को उत्तराखंड में तैनात कर दिया है।
दरअसल, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है और इसी चेतावनी के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है, जिससे आपाताकालीन हालात में ये जवान आम लोगों की मदद कर पाएं।
साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने कहा है कि उत्तराखंड में इस तरह के हालात से निपटने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन समिति में एक बड़े बदलाव की जरूरत है।
इसके साथ ही में आई बाढ़ के मामले पर केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जो हजारों लोगों की जान लेने वाली इस आपदा के सही कारणों का पता लगाएगी। इस कमेटी की कमान गंगा फ्लड कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन को दी गई है। साथ ही इसमें सेंट्रल वाटर कमीशन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करें और तीन हफ्ते के अंदर बाढ़ आने के कारणों की रिपोर्ट सरकार को पेश करें।
दरअसल, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है और इसी चेतावनी के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है, जिससे आपाताकालीन हालात में ये जवान आम लोगों की मदद कर पाएं।
साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने कहा है कि उत्तराखंड में इस तरह के हालात से निपटने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन समिति में एक बड़े बदलाव की जरूरत है।
इसके साथ ही में आई बाढ़ के मामले पर केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जो हजारों लोगों की जान लेने वाली इस आपदा के सही कारणों का पता लगाएगी। इस कमेटी की कमान गंगा फ्लड कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन को दी गई है। साथ ही इसमें सेंट्रल वाटर कमीशन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करें और तीन हफ्ते के अंदर बाढ़ आने के कारणों की रिपोर्ट सरकार को पेश करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड त्रासदी, मुसीबतों का मुकाबला, एनडीआरएफ, उत्तराखंड बाढ़, उत्तराखंड बारिश, उत्तराखंड आपदा, बचाव अभियान, केदारनाथ धाम, केदारनाथ मंदिर, Uttarakhand Flood, Uttarakhand Rain, Kedarnath Temple, NDRF