विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2021

राज्‍यों/यूटी के पास अभी भी 21.65 करोड़ से अधिक बिना इस्‍तेमाल किए कोरोना वैक्‍सीन डोज उपलब्‍ध : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

वैक्‍सीन की उपलब्‍धता बढ़ने के साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना वैक्‍सीन के देशव्‍यापी अभियान के तहत केंद्र सरकार, राज्‍यों और यूटी को 'फ्री ऑफ कास्‍ट'   वैक्‍सीन उपलब्‍ध करा रही है.

राज्‍यों/यूटी के पास अभी भी 21.65 करोड़ से अधिक बिना इस्‍तेमाल किए कोरोना वैक्‍सीन डोज उपलब्‍ध : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
वैक्‍सीन की उपलब्‍धता बढ़ने के साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि राज्‍यों और केंद्र शासित क्षेत्रों (UT) के पास अभी भी 21.65 शेष औरअप्रयुक्‍त कोविड-19 वैक्‍सीन उपलब्‍ध है जिसे लोगों को दिया जाना है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश के राज्‍यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में अब तक 131 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्‍सीन की डोज दिए जा चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार, 'भारत सरकार (free of cost channel) और राज्‍य प्रत्‍यक्ष खरीद श्रेणी के जरिये अब तक  1,31,62,03,540 वैक्‍सीन डोज राज्‍यों और यूटी को दिए जा चुके हैं. 21,65,09,916 बचे और प्रयुक्‍त कोविड वैक्‍सीपन डोज अभी भी राज्‍यों और यूटी के पास उपलब्‍ध हैं.' 

समय रहते कार्यवाही क्‍यों नहीं करते, दिल्‍ली हर बार मुसीबत क्‍यों झेले' : प्रदूषण मामले में SC की 10 तीखे कमेंट.

वैक्‍सीन की उपलब्‍धता बढ़ने के साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना वैक्‍सीन के देशव्‍यापी अभियान के तहत केंद्र सरकार, राज्‍यों और यूटी को 'फ्री ऑफ कास्‍ट'   वैक्‍सीन उपलब्‍ध करा रही है. कोरोना केसों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के 9, 283 केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना के मामलों की कुल संख्या 34, 535,763 हो गई है.  वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 111, 481 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10, 949 लोग ठीक हुए.  वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 466 584 हो गई है. 

तीसरी लहर आने की संभावना नहीं, कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज की फिलहाल जरूरत नहीं: AIIMS चीफ

पिछले 24 घंटे में 76,58,203 वैक्सीनेशन हुआ. रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.33% हो गई है. मार्च 2020 से ये सबसे ज्यादा है. डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.80% है जो कि पिछले 51 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.93% है जो कि पिछले 61 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.

कोविड टीके से अब तक दूरी बनाए रखने वाले लोगों तक पहुंच रहीं आशा कार्यकर्ता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com