
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गूगल ने जारी की भारत के टियर 2 शहरों में इंटरनेट खपत की रिपोर्ट।
रेलवे स्टेशनों पर 15 लाख से ज्यादा लोग हाई स्पीड वाईफाई का लाभ ले रहे हैं
देश के 19 शहरों के स्टेशनों में है हाई स्पीड वाईफाई सुविधा।
इसे मिलाकर देश में अब कुल 19 ऐसे शहर हो गए हैं, यहां यह सुविधा मिल रही है। गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में यह जानकारी देते हुए बताया कि ये शहर उनकी इस साल की योजना के महज बीस प्रतिशत हैं।
सस्ती-सुलभ ब्रॉडबैंड सुविधा मुहैया कराना चुनौती
"देश का बड़ा तबका अब भी इंटरनेट के नाम पर नैरोबैंड नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है जिससे इंटरनेट की बुनियादी गतिविधियां बहुत कम रही हैं।" गूगल के अनुसार, सस्ता और सुलभ ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा मुहैया कराना देश में अभी भी एक चुनौती है।

द्वितीय श्रेणी के शहरों में ज्यादा हो रही डेटा खपत
यह भी देखा गया है कि द्वितीय श्रेणी के शहरों में डेटा खपत बहुत बढ़ गई है जहां हाई स्पीड ब्रॉडबैंड मुहैया कराना अब भी चुनौती है। गूगल के मुताबिक, इन शहरों में प्रतिव्यक्ति डेटा खपत प्रथम श्रेणी के शहरों की डेटा खपत से कहीं ज्यादा है। हालांकि उपभोक्ता स्टेशनों से केवल गुजरते ही हैं, इसके बावजूद नेटवर्क की प्रति व्यक्ति औसत खपत उनके दिनभर के 3जी पैक की खपत से 15 गुना ज्यादा है जबकि आजकल भारत में 3जी इंटरनेट उपयोग करने का सबसे बड़ा माध्यम है।
आज इंटरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग सूचना और मनोरंजन की विधा पर ही केंद्रित है जबकि दूसरी श्रेणी के शहरों में इंटरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग नौकरी ढूंढने और उनमें एप्लाय करने में ही किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गूगल, द्वितीय श्रेणी के शहर, हाई स्पीड वाईफाई, इंटरनेट सेवा, रेल्वे स्टेशन, Google, II Tier Cities, High Speed WiFi, Internet, Railway Station