विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2013

धैर्य की सीमा होती है, भारत ने पाकिस्तान से कहा

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को पाकिस्तान से कहा कि ‘धैर्य की एक सीमा होती है’ और आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए तमाम ‘जरूरी कदम’ उठाए जाएंगे।

पाकिस्तान का नाम लिए बिना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पड़ोसियों के साथ दोस्ताना संबंध बनाने के भारत के सतत प्रयासों के बावजूद सीमा पर तनाव बना हुआ है और नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का बार-बार उल्लंघन हो रहा है, जानें जा रही हैं।

देश के 67वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा, ‘शांति के प्रति हमारी वचनबद्धता अटूट है, लेकिन हमारे धैर्य की भी सीमाएं हैं। आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जाएंगे।’

उन्होंने सुरक्षा और सशस्त्र बलों के साहस और शौर्य की सराहना की, जो सदैव चौकस रहते हैं और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

मुखर्जी ने कहा कि पिछले कुछ समय में, भीतरी एवं बाहरी सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां रही हैं। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में माओवादी हिंसा के बर्बर चेहरे ने कई बेगुनाह जानें लीं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com