विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2011

उड़ीसा में मुठभेड़ में 9 माओवादी ढेर

भुवनेश्वर: उड़ीसा में नक्सल प्रभावित रायगढ़ा जिले के पर्वतीय और वन क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में नौ माओवादी मारे गए। पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने बताया कि मुठभेड़ काशीपुर-कल्याण सिंहपुर सीमा क्षेत्र में हुई। पुलिस ने माओवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर छापा मारा और इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र से नौ नक्सलियों के शव और कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सौमेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि मुनिगुडा के उपमंडल पुलिस अधिकारी आर प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने माओवादी गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने पर हुमा झारन के नजदीक भाम्रमाली में छापा मारा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को उड़ीसा राज्य सशस्त्र बल के कर्मियों ने अंजाम दिया। प्रियदर्शी ने बताया कि तलाशी अभियान तथा गश्त बढ़ाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उड़ीसा, माओवादी, मुठभेड़, रायगढ़ा