विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

तमिलनाडु के अनाथालाय में बच्ची से बलात्कार, चार गिरफ्तार

तमिलनाडु के अनाथालाय में बच्ची से बलात्कार, चार गिरफ्तार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनाथालय के मालिक, दो महिला वार्डन और 11-वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
तिरनवेली (तमिलनाडु): तमिलनाडु के तिरनवेली में बिना उचित लाइसेंस के संचालित एक अनाथालय में 19-वर्षीय एक युवक ने कथित रूप से एक बच्ची के साथ बलात्कार किया, जिसके बाद अनाथालय को सील करने के साथ ही उसके मालिक, दो महिला कर्मचारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जिले के रेटियारपट्टी स्थित मलार्ची ट्रस्ट संचालित अनाथालय में रहने वाले 60 बच्चों को एक किशोर घर में स्थानांतरित कर दिया गया है। अनाथालय के मालिक प्रभाकरण, दो महिला वार्डन और 11-वर्षीय बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने वाले मुत्थुराज को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार अनाथालय में 60 बच्चे थे। इनमें से मुत्थुराज को छोड़कर बाकी सभी की आयु 18 वर्ष से कम थी। पीड़िता ने दावा किया कि मत्थुराज गत 17 जुलाई को उसे स्नानघर में ले गया, जहां उससे बलात्कार किया। लड़की ने कहा कि उसने इसकी सूचना तत्काल दो महिला वार्डन को दी, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। बाद में दर्द होने पर उसने चिकित्सकीय मदद मांगी। चिकित्सक ने पाया कि उससे बलात्कार किया गया है और उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। लड़की को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्ची से बलात्कार, तमिलनाडु रेप, अनाथालाय में दुष्कर्म, Girl Raped In Tamil Nadu, Rape In Orphanage