पूर्व यातायात मंत्री थॉमस चांडी (फाइल फोटो)
कोट्टायम:
केरल की एक सतर्कता अदालत ने जमीन हड़पने के मामले में गुरुवार को राज्य के पूर्व यातायात मंत्री थॉमस चांडी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. कोट्टायम की सतर्कता अदालत ने अलप्पुझा में पूर्व मंत्री के रिसॉर्ट के पास सरकारी जमीन हड़पने के मामले में सतर्कता विभाग को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. चांडी को इसी वजह से नवंबर 2017 में अपना पद छोड़ना पड़ा था. उन्होंने उस समय दावा किया था कि उन्होंने 'कुछ गलत नहीं किया है.'
अदालत ने यह आदेश सतर्कता विभाग की ओर से इस मामले में त्वरित सत्यापन रिपोर्ट सौंपने के बाद दिया जिसमें कहा गया है कि 'याचिकाकर्ता की ओर से इस संबंध में दाखिल आरोप में सच्चाई है.'
यह भी पढ़ें : केरल के सबसे अमीर मंत्री थॉमस चांडी पर लगा जमीन हड़पने का आरोप, पद से दिया इस्तीफा
अदालत ने सतर्कता विभाग से 18 जनवरी तक इस संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट जमा करने को कहा है. अदालत के इस आदेश के बाद चांडी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद को झटका लगा है. चांडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के तीन बार विधायक रह चुके हैं.
VIDEO : कर्नाटक में सैनिक के परिवार की ज़मीन हड़पने की कोशिश
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अदालत ने यह आदेश सतर्कता विभाग की ओर से इस मामले में त्वरित सत्यापन रिपोर्ट सौंपने के बाद दिया जिसमें कहा गया है कि 'याचिकाकर्ता की ओर से इस संबंध में दाखिल आरोप में सच्चाई है.'
यह भी पढ़ें : केरल के सबसे अमीर मंत्री थॉमस चांडी पर लगा जमीन हड़पने का आरोप, पद से दिया इस्तीफा
अदालत ने सतर्कता विभाग से 18 जनवरी तक इस संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट जमा करने को कहा है. अदालत के इस आदेश के बाद चांडी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद को झटका लगा है. चांडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के तीन बार विधायक रह चुके हैं.
VIDEO : कर्नाटक में सैनिक के परिवार की ज़मीन हड़पने की कोशिश
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं