विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2012

मानहानि के मामले में दिग्विजय सिंह पर चलेगा केस? फैसला आज

मानहानि के मामले में दिग्विजय सिंह पर चलेगा केस? फैसला आज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली की एक अदालत में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में कांग्रेस नेता को आरोपी के तौर पर समन जारी करने के बारे में आज फैसला सुनाए जाने की संभावना है।
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में कांग्रेस नेता को आरोपी के तौर पर समन जारी करने के बारे में आज फैसला सुनाए जाने की संभावना है।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार ने 16 अक्टूबर को इस सिलसिले में अपना फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रखा था।
 शिकायतकर्ता के दो गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद कोर्ट ने कहा था कि दिग्विजय सिंह को आरोपी के तौर पर समन जारी करने के बारे में 2 नवंबर को आदेश सुनाया जाएगा।

गौरतलब है कि गडकरी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर कर रखा है। दिग्विजय ने गडकरी पर आरोप लगाया था कि उनके और पार्टी के सांसद अजय संचेती के बीच व्यवसायिक संबंध हैं और संचेती ने बीजेपी अध्यक्ष को कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये दिए थे।

अदालत ने इससे पहले गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव के बयान दर्ज किए थे। गडकरी ने अदालत में दर्ज कराए अपने बयान में संचेती के साथ किसी तरह के व्यवसायिक संबंध की बात से इनकार कर दिया था और कहा था कि दिग्विजय ने उनके खिलाफ पूरी तरह से झूठा और अपमानजनक आरोप लगाए हैं, ताकि कोयला खानों के आवंटन के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, नितिन गडकरी, मानहानि का मुकदमा, Digvijay Singh, Nitin Gadkari, Defamation Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com