
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाह ने कहा-मोदी सरकार की 'सर्जिकल स्ट्राइक' आलोचना सिर्फ कांग्रेस ने की
शाह ने नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के कथित झूठे दुष्प्रचार की भी आलोचना क
शाह बोले- किसानों का कल्याण और कृषि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता
शाह ने आंध्र प्रदेश भाजपा द्वारा शनिवार को शाम यहां आयोजित एक विशाल किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा, "विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए नरेन्द्र भाई जो कुछ कर रहे हैं, उसका यह विरोध कर रहा है. यदि मोदी कहते हैं कि आज सोमवार है, तो वे कहते हैं कि नहीं-नहीं मंगलवार है." उन्होंने कहा, "दुनिया ने पाकिस्तान पर नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किए गए 'सर्जिकल स्ट्राइक' की सराहना की लेकिन सिर्फ कांग्रेस ने इसकी आलोचना की. देश खुश है, जवान खुश हैं और यहां तक कि बच्चे भी खुश हैं लेकिन राहुल (गांधी) 'खून की दलाली' चिल्ला रहे हैं.
भाजपा प्रमुख ने उरी हमले के बाद की स्थिति की याद दिलाते हुए कहा, "यह सोनिया-मनमोहन सरकार अब नहीं है, जो अनिर्णायक रहती थी. यह मोदी सरकार है जिसने सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस दिखाया और दुश्मन और उसकी सरजमीं पर आतंकी शिविरों को तगड़ा झटका दिया." शाह ने नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के कथित झूठे दुष्प्रचार की भी
आलोचना की.
उन्होंने दावा किया, "वे लोग अफवाह फैला रहे हैं कि नोटबंदी किसानों को नुकसान पहुंचाएगी. लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यह हर मायने में किसानों को सिर्फ लाभ पहुंचाएगी." उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण और कृषि क्षेत्र का विकास मोदी सरकार की शीर्ष वरीयता है. इसे सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है. रैली में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, निर्मला सीतारमन और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता भी शरीक हुए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, Amit Shah, PM Narendra Modi, Notebandi, Surgical Strike, Rahul Ghandi