विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

अंबेडकर के मकान पर समारोह को लेकर भी सियासत, न्‍योता नहीं मिलने से विपक्ष खफा

अंबेडकर के मकान पर समारोह को लेकर भी सियासत, न्‍योता नहीं मिलने से विपक्ष खफा
देवेन्द्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में बने स्मारक के औपचारिक उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तीन दिन की लंदन यात्रा पर जाने वाले हैं, हालांकि विपक्ष इस आयोजन का न्योता नहीं मिलने को लेकर सरकार को निशाना बना रहा है ।

छोटा समारोह, कम ही लोगों को न्‍योता दिया : फडणवीस
महाराष्‍ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन ब्रिटिश वाणिज्यदूतावास कर रहा है और यह 'छोटा' समारोह होगा, इसलिए कम ही लोगों को न्योता दिया गया है। गुरुवार को रवाना हो रहे सीएम ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'कार्यक्रम का आयोजन ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास द्वारा बहुत ही कम मेहमानों के साथ किया गया है। कोई लाउडस्पीकर या पटाखे नहीं होंगे क्योंकि वह आवासीय क्षेत्र है। यह छोटा समारोह होगा।'

उन्होंने कहा कि मकान को भारतीय संविधान का खाका तैयार करने वाले बाबा साहेब के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। फडणवीस ने कहा, 'अंबेडकर विद्वान और बहुमुखी व्यक्तित्व के मालिक थे, यहां रहते हुए (लंदन के मकान में) उन्होंने कुछ शोध पत्र लिखे। शोध पत्रों के साथ, अंबेडकर हाउस की पहली और दूसरी मंजिल पर कुछ कलाकृतियां भी रखी जाएंगी।' उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के माध्यम से चुने गए दो छात्रों को प्रतिवर्ष मकान के तीसरी मंजिल पर रहने का मौका मिलेगा।

विपक्ष बोला, मुद्दे को सियासी रूप न दे सरकार
इस बीच कार्यक्रम में आने का न्योता नहीं मिलने से नाराज राकांपा और कांग्रेस ने कहा कि सरकार को ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण करने से बचना चाहिए। कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा, 'इन आरएसएस विचारधारा वाले नेताओं से आप और क्या आशा करते हैं, जब उन्होंने इन्दु मिल्स में डॉक्टर अंबेडकर स्मारक के भूमिपूजन में हमें आमंत्रित नहीं किया, जहां उनपर कोई प्रतिबंध नहीं था।' उन्होंने कहा, 'उन्हें कम से कम राष्ट्रीय नेताओं से जुड़े मुद्दों का राजनीतिकरण करना बंद कर देना चाहिए। कार्यक्रमों के आयोजन से पहले उन्हें अंबेडकर को समझना चाहिए।'

सरकार पर निशाना साधते हुए राकांपा नेताओं सचिन अहीर ने कहा कि अंबेडकर के अनुयायी इतने बुद्धिमान हैं कि भाजपा द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के प्रयासों को समझ गए। अहीर ने कहा, 'यह कोई मुद्दा नहीं है जिसका राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाए। चूंकि वे ऐसा कर रहे हैं, अंबेडकर के अनुयायी इसे देख रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉ. अंबेडकर, दे्वेंद्र फडणवीस, लंदन यात्रा, Devendra Fadnavis, Dr Ambedkar, Visit To London
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com