
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल का दौर शुरू हो गया है। 'इंडिया टुडे ग्रुप' के लिए सिसरो के सर्वे में बीजेपी को बहुमत के आस−पास दिखाया जा रहा है जबकि 'द वीक' के लिए हंसा रिसर्च के सर्वे में बीजेपी को बहुमत से ज्यादा सीटें दी गई हैं।
इंडिया टुडे ग्रुप के सर्वे में बीजेपी को 133 सीटें मिल रही हैं वहीं शिवसेना को 57 सीटें, कांग्रेस को 30 सीटें और एनसीपी को 33 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
वहीं 'द वीक' के सर्वे में बीजेपी को 154 सीटें, शिवसेना को 47 सीटें, कांग्रेस को 25 सीटें, एनसीपी को 17 सीटें और एमएनएस को दस सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
उधर, सटोरियों की भी पहली पसंद बीजेपी ही है। सटोरियों के मुताबिक, राज्य में बीजेपी अकेले सरकार बना लेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं