विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2019

रेलवे का ऑपरेशन 'नंबर प्लेट', 7 साल से खड़ी मिली गाड़ी

आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया कि देश भर के 326 स्टेशनों पर 9 से 11 अगस्त के बीच ये अभियान चलाया गया.

रेलवे का ऑपरेशन 'नंबर प्लेट', 7 साल से खड़ी मिली गाड़ी
भारतीय रेलवे ने चलाया ऑपेरशन
नई दिल्ली:

रेलवे का ऑपेरशन नंबर प्लेट. ये उन गाड़ियों को लेकर चलाया गया अभियान था जो लंबे वक्त से रेलवे की पार्किंग में खड़े थे. करीब 50 गाड़ियां तो ऐसी मिलीं जो 5-7 साल के लंबे अरसे से पार्किंग में खड़ी थीं. आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया कि देश भर के 326 स्टेशनों पर 9 से 11 अगस्त के बीच ये अभियान चलाया गया. संदेह इस बात को लेकर था कि कहीं किसी अपराध में इस्तेमाल करके इन गाड़ियों को पार्किंग में तो नहीं छोड़ दिया गया? इस संबंध में अलग-अलग राज्यों की पुलिस को भी इन गाड़ियों की डिटेल देकर जांच के लिए लिखा गया है.

आंकड़े बताते हैं कि 50 गाड़ियां 5-7 साल के लंबे वक्त से पड़ी थीं जबकि 3000 गाड़ियां 5 दिनों से ज़्यादा वक़्त से. स्वतंत्रता दिवस से पहले ये छानबीन की गई. दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशन पार्किंग में 128 गाड़ियां 5 दिनों से भी ज़्यादा वक़्त से खड़ी मिलीं. और इसमें तीन गाड़ियां चोरी की मिलीं तो FIR दर्ज कराई गई. जबकि संदेहास्पद गाड़ियों की जांच चल रही है. वहीं, 124 वाहन मालिकों से बात करके नियमों के तहत निबटारे के बाद अपनी गाड़ी ले जाने को कहा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: