यह ख़बर 23 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एक मौत के बाद भी नहीं चेती दिल्ली सरकार, कई जगह खुली है वायरिंग

खास बातें

  • इस शनिवार को बेहद दुखद हादसे में आनंद भास्कर नाम के एक फिल्मकार की मौत हो गई। ग्रीन पार्क बाज़ार में सड़क किनारे लगे एक एसी की खुली हुई वायीरग से उन्हें करंट लग गया।
नई दिल्ली:

इस शनिवार को बेहद दुखद हादसे में आनंद भास्कर नाम के एक फिल्मकार की मौत हो गई। ग्रीन पार्क बाज़ार में सड़क किनारे लगे एक एसी की खुली हुई वायीरग से उन्हें करंट लग गया।

परिवार ने देखते−देखते अपना मुखिया खो दिया लेकिन दिल्ली के तमाम बाज़ारों में ऐसी खुली वायरिंग अब भी देखी जा रही है जो किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है।

ग्रीन पार्क बाज़ार में सड़क के किनारे कई एयर कंडीशनर के तार अब भी वैसे ही खुले पड़े हैं जबकि शनिवार दोपहर को इन तारों की वजह से एक गेट में आए करेंट ने भास्कर की जान ले ली थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

33 साल के फिल्मकार आनंद भास्कर अपने पूरे परिवार के साथ इस बाज़ार में ख़रीदारी के लिए आए हुए थे। उस दिन तेज़ बारिश हो रही थी सड़क पर पानी भरा था। उन्होंने गेट खोलकर अपनी नानी को गाड़ी में बिठाने की कोशिश की लेकिन एक ज़ोरदार झटके से नीचे जा गिरे।