इस शनिवार को बेहद दुखद हादसे में आनंद भास्कर नाम के एक फिल्मकार की मौत हो गई। ग्रीन पार्क बाज़ार में सड़क किनारे लगे एक एसी की खुली हुई वायीरग से उन्हें करंट लग गया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        इस शनिवार को बेहद दुखद हादसे में आनंद भास्कर नाम के एक फिल्मकार की मौत हो गई। ग्रीन पार्क बाज़ार में सड़क किनारे लगे एक एसी की खुली हुई वायीरग से उन्हें करंट लग गया।
परिवार ने देखते−देखते अपना मुखिया खो दिया लेकिन दिल्ली के तमाम बाज़ारों में ऐसी खुली वायरिंग अब भी देखी जा रही है जो किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है।
ग्रीन पार्क बाज़ार में सड़क के किनारे कई एयर कंडीशनर के तार अब भी वैसे ही खुले पड़े हैं जबकि शनिवार दोपहर को इन तारों की वजह से एक गेट में आए करेंट ने भास्कर की जान ले ली थी।
33 साल के फिल्मकार आनंद भास्कर अपने पूरे परिवार के साथ इस बाज़ार में ख़रीदारी के लिए आए हुए थे। उस दिन तेज़ बारिश हो रही थी सड़क पर पानी भरा था। उन्होंने गेट खोलकर अपनी नानी को गाड़ी में बिठाने की कोशिश की लेकिन एक ज़ोरदार झटके से नीचे जा गिरे।
                                                                        
                                    
                                परिवार ने देखते−देखते अपना मुखिया खो दिया लेकिन दिल्ली के तमाम बाज़ारों में ऐसी खुली वायरिंग अब भी देखी जा रही है जो किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है।
ग्रीन पार्क बाज़ार में सड़क के किनारे कई एयर कंडीशनर के तार अब भी वैसे ही खुले पड़े हैं जबकि शनिवार दोपहर को इन तारों की वजह से एक गेट में आए करेंट ने भास्कर की जान ले ली थी।
33 साल के फिल्मकार आनंद भास्कर अपने पूरे परिवार के साथ इस बाज़ार में ख़रीदारी के लिए आए हुए थे। उस दिन तेज़ बारिश हो रही थी सड़क पर पानी भरा था। उन्होंने गेट खोलकर अपनी नानी को गाड़ी में बिठाने की कोशिश की लेकिन एक ज़ोरदार झटके से नीचे जा गिरे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं