प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
वह कभी हिंदी फिल्म के एक गाने, मार डाला-मार डाला पर थिरकती थी, लेकिन गाने के यह बोल त्रासदी में तब्दील हो गए। पता चला कि करीब डेढ़ महीने से लापता 27 साल की उज्बेकिस्तान की एक युवती की हत्या कर दी गई है। उसकी तलाश में अमेरिका से आई उसकी बहन और उज्बेकिस्तान से आई उसकी मां दर-दर भटक रहीं थीं।
भारत आकर भरत नाट्यम सीखा था
युवती की बहन के मुताबिक युवती ने 24 सितंबर को आखिरी बार अपना मां से बात की थी। पेशे से बैले डांसर युवती ने 8 साल पहले भारत आकर भरत नाट्यम सीखा था। 25 सितंबर को वह अचानक गायब हो गई। उसके घर वालों की शिकायत पर दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ। जांच में पता चला कि नाज नाम की एक महिला से मृत लड़की का पैसों का लेन-देन था। नाज भी उज्बेकिस्तान की रहने वाली है।
हमवतन महिला ने ही हत्या की
पुलिस के मुताबिक नाज ने अपने एक साथी गगन के साथ मिलकर हरियाणा के समालखां में उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसको जलाने की कोशिश भी की। इतना ही नहीं हत्या से पहले गगन ने उसके साथ रेप भी किया। हरियाणा पुलिस ने 26 सितंबर को ही शव बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। ज्वाइंट कमिश्नर आरएस कृष्णैया के मुताबिक गगन के कबूलनामे और मोबाइल की कॉल डिटेल्स के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
भारत आकर भरत नाट्यम सीखा था
युवती की बहन के मुताबिक युवती ने 24 सितंबर को आखिरी बार अपना मां से बात की थी। पेशे से बैले डांसर युवती ने 8 साल पहले भारत आकर भरत नाट्यम सीखा था। 25 सितंबर को वह अचानक गायब हो गई। उसके घर वालों की शिकायत पर दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ। जांच में पता चला कि नाज नाम की एक महिला से मृत लड़की का पैसों का लेन-देन था। नाज भी उज्बेकिस्तान की रहने वाली है।
हमवतन महिला ने ही हत्या की
पुलिस के मुताबिक नाज ने अपने एक साथी गगन के साथ मिलकर हरियाणा के समालखां में उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसको जलाने की कोशिश भी की। इतना ही नहीं हत्या से पहले गगन ने उसके साथ रेप भी किया। हरियाणा पुलिस ने 26 सितंबर को ही शव बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। ज्वाइंट कमिश्नर आरएस कृष्णैया के मुताबिक गगन के कबूलनामे और मोबाइल की कॉल डिटेल्स के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बैले डांसर, हत्या, रेप, उज्बेकिस्तान, नाज, आरोपी गगन गिरफ्तार, हरियाणा, दिल्ली पुलिस, Belley Dancer, Uzbekistan, Naz, Hariyana, Delhi Police, Rape, Murder