
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
नई लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को आग्रिम पंक्ति में सिर्फ दो सीटे ही दी गई हैं और इसे यहां वाम दलों एवं आम आदमी पार्टी के साथ बैठना होगा।
खबर है कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कई दिनों के सलाह-मशविरे और जोड़-घटाव के बाद 16वीं लोकसभा में सांसदों के बैठने के लिए सीटें तय कर दी हैं।
इस हिसाब से कांग्रेस को दी गई दो सीटों का मतलब है कि अब सिर्फ सोनिया गांधी और मलिकार्जुन खड़गे की अगले की पंक्ति में बैठ सकेंगे।
हालांकि खबर यह भी है कि कांग्रेस ने अपने लिए अगले की पंक्ति में चार सीटों की मांग की थी, लेकिन संख्याबल के हिसाब से वह केवल दो सीटों के लिए पात्र दिखी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुमित्रा महाजन, लोकसभा, Lok Sabha, Sonia Gandhi, Sumitra Mahajan