विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2014

देश में स्थायी और मजबूत सरकार देने का दम सिर्फ नरेंद्र मोदी में : रामदेव

देश में स्थायी और मजबूत सरकार देने का दम सिर्फ नरेंद्र मोदी में : रामदेव
बाबा रामदेव की फाइल तस्वीर
पटना:

योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया कि देश में एक स्थायी और मजबूत सरकार देने का दम यदि किसी में है, तो वह नरेंद्र मोदी में है, क्योंकि वह महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के समाधान करने में सक्षम हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को कोई मुद्दा नहीं बताते हुए रामदेव ने दावा किया कि देश की जनता अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ही वोट करेंगे, क्योंकि उनकी नीतियां, मुद्दे, नीयत और नेतृत्व स्पष्ट हैं।

मोदी के धर्मनिरपेक्ष छवि पर प्रश्नचिह्न उठाते हुए भाजपा से नाता तोड़ लेने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रामदेव ने आह्वान किया कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति दिलाने के लिए वे साथ मिलकर चलें।

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक को सबको मिलकर इसके आगे आना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, Baba Ramdev, Narendra Modi, Lok Sabha Elections 2014