विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

सेना में भर्ती के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

सेना में भर्ती के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: सैनिक भर्ती में उम्मीदवारों की भीड़ को देखते हुए और उसे नियंत्रित करने के लिए सेना ने अब भर्ती में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है। सेना की यह नई व्यवस्था लागू हो गई है और इसके लिए एक बेवसाइट की भी शुरुआत कर दी गई है।

पंजाब के कपूरथला में अस्थायी सेलेक्शन सेंटर नार्थ का उद्घाटन करने आए सेना के भर्ती महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल आर एन नायर ने कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा, सेना में भर्ती के लिए जब रैलियां आयोजित की जाती हैं तो कभी उसमें हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि लाठीचार्ज करना पड़ता है, और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस तरह के दूसरे अन्य साधन अपनाए जाते हैं।

ले ज नायर ने बताया, सेना ने इससे निपटने के लिए यह निर्णय किया है कि इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद वहां से योग्य उम्मीदवारों का चयन कर सिमित संख्या में अलग-अलग दिन भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि रैली में आने वाली भीड़ अनियंत्रित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था की शुरुआत आज से कर दी गई है। इसके लिए सेना ने एक बेवसाइट की भी शुरुआत कर दी है, जिसे पिछले 24 घंटे में ही 40 हजार लोगों ने क्लिक किया है।

इससे पहले सैन्य अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में हर साल 60 हजार सेना के जवानों के पद रिक्त होते हैं और आरएमपी (रिक्रूटेबल मैन पॉपुलेशन) के आधार पर इसमें राज्यों को कोटा आवंटित किया जाता है, जिसके तहत पंजाब का कोटा औसतन हर साल 1400 के करीब होता है।

पंजाब में सेना में भर्ती की संख्या में गिरावट आने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल ने इसे खारिज करते हुए कहा, यह खबर पूरी तरह गलत है। पंजाब में सेना में भर्ती की संख्या हर साल बढ़ रही है और पंजाब का योगदान आरएमपी से कहीं अधिक है।

उन्होंने कहा, पिछले तीन साल में सेना में भर्ती में पंजाब के आंकड़े में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। पंजाब के अलावा उत्तर भारत के कई ऐसे राज्य हैं, जो आरएमपी से अधिक अपना योगदान दे रहे हैं। इससे पहले नायर और वज्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एनपीएस हीरा एवं अन्य सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कपूरथला मिलिट्री स्टेशन में तैनात एक लांस नायक ने सेलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया। सेंटर के उद्घाटन के बाद ले ज नायर ने कहा, देश में पहले से मौजूद तीन सेलेक्शन सेंटर में होने वाली भीड़ को कम करने के लिए उत्तर भारत में एक ऐसे सेंटर की आवश्यकता थी, जिसके लिए पंजाब सरकार ने रोपड में सेना को जमीन दी है। आधारभूत संरचना बनने में लगने वाले समय को देखते हुए अस्थायी तौर पर इसे कपूरथला में शुरू कर दिया गया है। बाद में इसे रोपड स्थानांतरित कर दिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में नायर ने बताया कि सेना में अभी 6-7 हजार सैन्य अधिकारियों की कमी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com