विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2014

मुलायम ने कहा, हमारे बांटे लैपटॉप पर लोग मोदी को देखा करते थे

मुलायम ने कहा, हमारे बांटे लैपटॉप पर लोग मोदी को देखा करते थे
लखनऊ:

समाजपार्टी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का मानना है कि अखिलेश यादव के लैपटॉप बांटने की वजह से पार्टी लोकसभा चुनाव हार गई क्योंकि उनके लैपटॉप का इस्तेमाल मोदी ने अपने प्रचार के लिए किया।

लखनऊ में आठ साल बाद हुए राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में उनके मुखातिब होते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए विद्यार्थियों में बांटे गए लैपटॉप भी जिम्मेदार थे। मोदी ने बड़ी चालाकी से उनमें अपना भाषण और तस्वीर डालकर उनका इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए किया।

दरअसल लोकसभा चुनाव के वक्त यूपी में मोदी की कुछ रैलियों में बने मीडिया सेंटर में मोदी के प्रचार के लिए अखिलेश यादव के बांटे लैपटॉप हो रहे थे। मुलायम सिंह को लगत है कि अखिलेश ने जो 15 लाख लैपटॉप बांटे उनका इस्तेमाल नौजवानों ने मोदी के भाषण सुनने के लिए किया। इससे नाखुश मुलायम ने कहा, 'लैपटॉप में मोदी का भाषण, मोदी की तस्वीर आ रही थी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुलायम सिंह यादव, उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, सपा, अखिलेश यादव, लैपटॉप, नरेंद्र मोदी, Mulayam Singh Yadav, UP, SP, Samajwadi Party, Laptop, Narendra Modi