विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

छुट्टी मनाने केरल गए दिल्‍ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज के तीन छात्र नदी में डूबे

छुट्टी मनाने केरल गए दिल्‍ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज के तीन छात्र नदी में डूबे
कोच्चि: दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज के तीन छात्र और केरल के एक रिसॉर्ट के मालिक शुक्रवार शाम कोच्चि में पेरियार नदी में डूब गये. पुलिस ने बताया कि संस्कृत के तीसरे वर्ष के छात्र अनुभव चंद्रा और आदित्य पटेल, रसायन शास्त्र के प्रथम वर्ष के छात्र केनेथ जॉन और केरल के एक निजी रिसॉर्ट के मालिक बेनी शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे पानीयेली पोरू में डूब गये.

पुलिस ने बताया कि शवों को बरामद कर लिया गया है और पेरम्बवूर के तालुक अस्पताल में रखा गया है. दिल्ली में सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्राचार्य जॉन वर्गीस ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सच है और वे और अधिक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि 11 छात्रों और दो वार्डन का एक समूह पर्यटन के लिए केरल आया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com