मां और बच्चे के बीच का रिश्ता पवित्र और बिना शर्तों के होता है. एक मां बच्चे के रिश्ते को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. कभी सोचा है कि मां के बिना जीवन कैसा होगा? 'मां' के महत्व को दोहराने के लिए अभिनेता और डिजिटल निर्माता आदिभाई हाल ही में एक मधुर ट्रैक 'मेरी मां कहां है' लेकर आए हैं. भावनात्मक और दिल को छू लेने वाला यह ट्रैक एक ऑडियो-विजुअल ट्रीट है, जो हर किसी के जीवन में मां के महत्व को खूबसूरती से चित्रित करता है. आदिभाई को मूल रूप से आदित्य पटेल के नाम से जाना जाता है. आदित्य पटेल ने इस गीत को तब लिखा था जब वे 12वीं कक्षा में थे.
इस गाने को बेहद प्रतिभाशाली गायक आमिर मीर द्वारा गाया गया है. 'मेरी मां कहां है' में जिहान राठौड़ और जालपा राठौड़ भी हैं. भावनाओं के उतार-चढ़ाव को दिखाते हुए यह संगीत वीडियो दिखाता है कि मां की उपस्थिति के बिना जीवन कितना अधूरा हो सकता है. साथ ही गाने में एक मां और बेटे के बीच बचपन के खास पलों को खूबसूरती से उभारा गया है. 'मेरी मां कहाँ है' आदिभाई के बहुत करीब है और वह गीत को जीवंत करने के लिए अभिभूत महसूस कर रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि उन्हें गीत लिखने के लिए किसने प्रेरित किया आदिभाई ने कहा, "मेरे कॉलेज के दौरान, मुझे एक लड़का अपनी मां के बिना मिला. मां की उपस्थिति ने मुझे गीत लिखने के लिए प्रेरित किया". आदित्य पटेल एक साल से अधिक समय से लगातार कॉमेडी और प्रासंगिक सामग्री बना रहे हैं. उनके वीडियोज लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं