नई दिल्ली:
26 जनवरी को लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जम्मू-कश्मीर सरकार आमने−सामने आ गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एलान किया है कि वह भाजपा की युवा ब्रिगेड के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उमर ने कहा कि भाजपा की एकता यात्रा को कश्मीर में घुसने नहीं दिया जाएगा। दूसरी ओर भाजपा ने साफ़ कर दिया है कि जम्मू−कश्मीर सरकार की चेतावनी के बावजूद 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उमर अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री जम्मूकश्मीर, भाजपा, तिरंगा