विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2021

कृषि कानून वापसी पर बोले उमर अब्दुल्ला, BJP अपनी खराब स्थिति आता देख ऐसा करती है

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि जो कोई भी ये मानता है कि सरकार ने कृषि कानूनों को बड़ा दिल दिखाते हुए निरस्त किया है, तो ये उसकी गलतफहमी है.

कृषि कानून वापसी पर बोले उमर अब्दुल्ला, BJP अपनी खराब स्थिति आता देख ऐसा करती है

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है. नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि जो कोई भी ये मानता है कि सरकार ने कृषि कानूनों को बड़ा दिल दिखाते हुए निरस्त किया है, ये उसकी पूरी तरह से गलतफहमी है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘किसी को भी अगर ये लगता है कि सरकार ने बड़प्पन दिखाते हुए कृषि कानूनों को रद्द किया है. तो ये उसकी गलतफहमी है. ये सरकार केवल अपने खिलाफ खराब स्थिति आता देख प्रतिक्रिया देती है. उपचुनावों में मिली नाकामयाबी ने ईंधन के दाम कम करा दिए. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनावी गणित खराब होने के चलते कृषि कानून निरस्त कर दिए गए.'

गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने का ऐलान किया है. जिसपर किसानों ने खुशी जताई है. वहीं अपने इस ट्वीट के जरिए उमर अब्दुल्ला ने लोगों को ये बताने की कोशिश की है कि पीएम मोदी ने चुनावों में खराब प्रदर्शन के कारण ये फैसला लिया है. उन्होंने बड़प्पन दिखाते हुए कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया है.

प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि '600 से अधिक किसानों की शहादत. 350 से अधिक दिन का संघर्ष. जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी. आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला, ..उनपर लाठियाँ बरसायीं, उन्हें गिरफ़्तार किया. अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती. .. आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: