विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

एटीएम की कतार में खड़े बुजुर्ग व्‍यक्ति की मौत, कोई मदद को नहीं आया, ममता ने कहा - 'दुर्भाग्यपूर्ण'

एटीएम की कतार में खड़े बुजुर्ग व्‍यक्ति की मौत, कोई मदद को नहीं आया, ममता ने कहा - 'दुर्भाग्यपूर्ण'
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बंदेल स्टेशन के पास एक एटीएम काउंटर के सामने कतार में खड़े होने के दौरान राज्य सरकार के कर्मचारी कल्लोल रॉयचौधरी ने शनिवार को दम तोड़ दिया. 56 साल के कल्लोल अपनी पदस्थापना की जगह से कोलकाता स्थित अपने घर लौटने के दौरान एटीएम काउंटर से पैसे निकालने गए थे.

कल्लोल उत्तर बंगाल के कूचबिहार में पदस्थापित थे. वहां से वह दक्षिण कोलकाता में बेहला स्थित अपने घर लौट रहे थे.

शनिवार सुबह वह अपने सहकर्मी के साथ पहाड़िया एक्सप्रेस से बंदेल स्टेशन पर उतरे और उन्हें कोलकाता आने के लिए एक अन्य ट्रेन पर सवार होना था, लेकिन उन्होंने तय किया कि स्टेशन के पास ही एक एटीएम काउंटर से कुछ पैसे निकाल लिए जाएं. वह सुबह सात बजकर 35 मिनट पर कतार में खड़े हुए, 20 मिनट बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और वह गिर गए.

पुलिस ने कहा कि किसी ने कल्लोल की मदद नहीं की और 30 मिनट तक वह बेसुध पड़े रहे. बाद में एटीएम के सुरक्षाकर्मी ने एक डॉक्टर को बुलाया, जिसने कल्लोल को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने सुरक्षाकर्मी को उनका शव अस्पताल ले जाने की सलाह दी. कुछ रेहड़ी-पटरी वाले कल्लोल का शव लेकर चिंसुराह इमामबाड़ा अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सब देख रहे हैं.

ममता ने एक ट्वीट कर कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है...आज सुबह कल्लोल रॉयचौधरी बंदेल स्टेशन पर एसबीआई एटीएम के सामने बेहोश हो गए और दम तोड़ दिया. शोकाकुल परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. क्या मोदी बाबू सुन रहे हैं?' कल दक्षिण 24 परगना जिले में भी दो बुजुर्ग लोगों ने पैसे निकालने के लिए कतार में खड़े होने के दौरान दम तोड़ दिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, हुगली, कल्लोल रॉयचौधरी, एटीएम की लाइन में मौत, ममता बनर्जी, नोटबंदी, West Bengal, Hoogly, Kallol Roy Chowdhury, Died In ATM Line, Mamata Banerjee, Note Ban, Mamata Banerjee Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com