ओला ने किया टिकट बुक करने वाली एप राइडलर का अधिग्रहण

कंपनी ने यह अधिग्रहण कितने में हुआ है इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.

ओला ने किया टिकट बुक करने वाली एप राइडलर का अधिग्रहण

ओला कैब की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने राइडलर एप का अधिग्रहण किया है. ओला ने इस अधिग्रहण के बाद एक बयान जारी किया. इस बयान मे ओला ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी के अपने मोबिलिटी प्लेटफार्म को सार्वजनिक परिवहन ढांचे से जोड़ने के लिए किया गया है. हालांकि, कंपनी ने यह अधिग्रहण कितने में किया है इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि इस अधिग्रहण के साथ ओला नई प्रौद्योगिकी और मोबिलिटी विकल्प लाएगी. ओला भारत और विदेश में अपने भागीदार शहरों की संख्या में बढ़ोतरी करने पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: ओला कैब के ड्राइवर की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार, पैसे के लिए कार लूटी

ध्यान हो कि राइडलर एप को 2012 में बनाया गया था. मुंबई की यह कंपनी यात्रियों को अपने मोबाइल फोन के जरिए सार्वजनिक परिवहन के विकल्प खोजने और बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराती है. ओला के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा कि रोजाना लाखों भारतीय सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं.

VIDEO: ओला कैब में हुआ गैंगरेप.


उन्हें मोबाइल टिकटिंग, नकदी रहित भुगतान और विश्वसनीय सेवाएं उपलब्ध करा हम उनका अनुभव बेहतर करना चाहते हैं. (इनपुट भाषा से)  
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com