बिहार की राजधानी पटना (Patna) में जलजमाव से राज्य के नगर विकास विभाग की पोल खुल गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 14 वर्षों के शासनकाल में किस प्रकार से अर्बन प्लानिंग की उपेक्षा की है इसका भी नजारा इस बाढ़ में दिखा है. लेकिन राज्य सरकार ने इस अभूतपूर्व जलजमाव से कुछ ना सीखा और न ही कुछ सबक़ लेना चाहती है. इसकी मिसाल उस समय देखने को मिला जब राज्य के नगर विकास मंत्री ने जलजमाव के दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया और उसमें उन्हीं लोगों को सदस्य बनाया जिनके खिलाफ़ जांच होनी है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने घोषणा किया कि पंद्रह दिन के अंदर ये तीन सदस्यीय समिति जिसका नेतृत्व नगर विकास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार करेंगे और इसके दो और अन्य सदस्य में बुडको (BUDCO) के प्रबंध निदेशक अमरेन्द्र कुमार सिंह और पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अमित पांडेय शामिल होंगे.
मंत्री सुरेश शर्मा के इस घोषणा के बाद एक नया विवाद शुरू हुआ है क्योंकि नौ दिनों तक पटना (Patna) में जो जल जमाव रहा उसमें दो बातें साफ़ हैं, एक तो बुडको द्वारा संचालित 'पंप हाउस ' काम नहीं कर रहे थे और दूसरा नगर निगम के जिम्मे में जो साफ़ सफ़ाई का काम था ख़ासकर नालों की सफ़ाई उसमें भी कई खामिया थीं. माना जा रहा है कि ऐसी जांच कमेटी का गठन कर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा दरअसल असल दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं और ये पूरी जांच एक तरह से सिर्फ खानापूर्ति है.
किन बिंदुओं पर करनी समिति को जांच
- जल जमाव के क्या कारण थे और इसके लिए ज़िम्मेवार पदाधिकारी और इंजीनियर
- इसके अलावा सिस्टम में क्या क्या ख़ामी थी.
- नममि गंगे के कारण भी क्या जलजमाव हुआ.
बीजेपी कर रही है दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बिहार में सत्ता में शामिल बीजेपी बार-बार मांग कर रही थी कि दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए. बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने यह मांग गुरुवार को भी किया है.
पटना में हुए जल जमाव पर बदले मंत्री के बोल
अन्य बड़ी खबरें :
जल जमाव के बाद बिहार की राजनीति में सुशील मोदी को लेकर इतने सवाल क्यों?\
पटना में जल जमाव : नेताओं के एक वर्ग ने लोगों की सेवा की, दूसरे वर्ग ने वोट पाने की रणनीति बनाई
आखिर क्यों बिहार में JDU और BJP के रिश्ते सामान्य नहीं हो रहे हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं