
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को बिजली टेंडर और भ्रष्टाचार से दूर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में ऊर्जा विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार हुआ तो अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया जाएगा.
गोयल ने कहा कि यदि ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ तो अधिकारी की जिम्मेदारी है कि 48 घंटे में ट्रांसफॉर्मर को बदले. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अधिकारी नपेंगे. इसके साथ ही उप्र के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी गोयल के निर्देशों को रिट्वीट कर इसके पालन पर सहमति दी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोयल ने कहा कि यदि ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ तो अधिकारी की जिम्मेदारी है कि 48 घंटे में ट्रांसफॉर्मर को बदले. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अधिकारी नपेंगे. इसके साथ ही उप्र के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी गोयल के निर्देशों को रिट्वीट कर इसके पालन पर सहमति दी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं