विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

समय पर काम पूरा नहीं करने वाले अफसरों पर बरती जाए सख्ती : नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि चूंकि कुछ अधिकारी समयबद्ध तरीके से अपना काम नहीं करते हैं, इसलिए उनके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए.

समय पर काम पूरा नहीं करने वाले अफसरों पर बरती जाए सख्ती : नितिन गडकरी
नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर
पुणे: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि तय समयसीमा के भीतर काम पूरा करने में विफल रहने वाले कुछ अधिकारी समस्या हैं, न कि विभिन्न परियोजनाओं के लिए धन की उपलब्धता समस्या होती है. गडकरी ने कहा कि चूंकि कुछ अधिकारी समयबद्ध तरीके से अपना काम नहीं करते हैं, इसलिए उनके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी का दावा, सड़क क्षेत्र में 3,000 अरब रुपये के कर्ज को एनपीए होने से बचाया

गडकरी ने पुणे एक परियोजना की आधारशिला रखे जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'मैं वित्त मंत्रालय से कभी धन की मांग नहीं करता हूं, क्योंकि मेरे मंत्रालय के पास पर्याप्त धन है. मैं पांच वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरा करना चाहता हूं. मैंने पहले ही साढ़े छह लाख करोड़ रुपये का परियोजना कार्य दे दिया है. इसलिए (मंत्रालय के साथ) धन कोई बाधा नहीं है, बल्कि सिर्फ अधिकारी समस्या हैं जो समय पर काम पूरा नहीं करते हैं.'

गडकरी ने जिस परियोजना की आधारशिला रखी, उसके तहत पुणे जिले में बहुस्तरीय फ्लाईओवर और पांच बाईपास का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'चूंकि कुछ अधिकारी समय पर काम नहीं करते हैं इसलिए उनके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए.'
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
समय पर काम पूरा नहीं करने वाले अफसरों पर बरती जाए सख्ती : नितिन गडकरी
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com