विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2015

दिल्ली सरकार के अधिकारियों में असमंजस, ज्वाइन करें या नहीं

दिल्ली सरकार के अधिकारियों में असमंजस, ज्वाइन करें या नहीं
अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: दिल्ली के तीन अफसर अपने दफ्तर से नदारद हैं। कायदे से दिल्ली अर्बन शेल्टर के कार्यकारी अधिकारी अमर नाथ को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त चार्ज, नियुक्ति का इंतजार कर रहे परिमल राय को सोशल वेलफेयर के प्रिंसीपल सेक्रेटरी और अनिंदो मजुमदार को दिल्ली फाइनांस कमीशन के सीएमडी का चार्ज संभालना था लेकिन ज्वाइनिंग को लेकर ये तीनों अधिकारी असमंजस में हैं।

दरअसल 21 मई को गृहमंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफीकेशन में उपराज्यपाल को नियुक्ति और ट्रांसफर का अधिकार दिया गया है। जबकि इनके आदेश पर राजेंद्र कुमार के हस्ताक्षर हैं। इसी के चलते अब इन तीनों ही अधिकारियों ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर स्थिति को साफ करने की बात कही है।

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रहे विवाद के चलते इस तरह के हालात पैदा हो गए हैं कि अधिकारी ज्वाइन करें या न करें इसके बाबत असमंजस है। अनिंदो मजूमदार प्रिंसीपल सेक्रेटरी सर्विसेज रहे हैं जिनको पहले दिल्ली सरकार ने हटाया था लेकिन बाद में उपराज्यपाल ने ये कहकर सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया था कि उनको ये अधिकार नहीं है।

इसके बाद अनिंदो मजूमदार के दफ्तर तक पर ताला लगा दिया गया था। अब अनिंदो मजूमदार को सीएमडी फाइनांस कमीशन बनाया गया है लेकिन इन तीनों ही अधिकारियों ने अब एलजी को पत्र लिखकर उनसे सलाह मांगी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, अनिंदो मजुमदार, अमर नाथ, परिमल राय, Delhi Governement, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung, Anindo Majumdar, Amar Nath, Parimal Rai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com