Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इटली के बंधक पाउलो बोसुस्को की रिहाई पर एक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं, जब माओवादियों ने ओडिशा सरकार से कहा है कि वह स्पष्ट करे कि कितने नक्सलियों को रिहा कर रही है।
माओवादी नेता सब्यसाची पांडा ने मीडिया को भेजे ताजा आडियो संदेश में दावा किया कि सात लोगों को रिहा करने की मांग की गई थी लेकिन सरकार ने पहले छह लोगों को रिहा करने पर सहमति व्यक्त की लेकिन कल उसने (सरकार) कहा कि वह पांच लोगों को मुक्त करेगी।
ओडिशा राज्य संचालन समिति के सचिव पांडा ने कहा, ‘‘इसके कारण संदेह पैदा हुआ है और सरकार को नाम के साथ यह स्पष्ट करना चाहिए कि कितने कैदियों को रिहा किया जा रहा है।’’ पांडा ने यह भी स्पष्ट करने की मांग की कि उनके गुट की 13 मांगों में से कितनी मांगें मानी जा रही हैं। उन्होंने संगठन पर प्रतिबंध लगाये जाने पर भी सवाल उठाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Italian Abducted, Italian National Abducted, Jina Hikaka, Maoists, Maoists Demands, MLA Kidnapped, Naveen Patnaik, Odisha Hostage Crisis, Paolo Bosusco, इटली का नागरिक अगवा, माओवादियों की मांग, विधायक अगवा, ओडिशा में बंधक, पाउलो बोसुस्को