विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2021

Odisha Unlock : 17 जिलों में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जानें कहां कितनी मिली राहत

कोरोना (Covid-19) के रोजाना घटते मामलों के बीच ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने बुधवार को अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार ने राज्य में मई से लगाए गए प्रतिबंधों में रियायत देने की घोषणा की है.

Odisha Unlock : 17 जिलों में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जानें कहां कितनी मिली राहत
Odisha Unlock Guidelines: ओडिशा में कल से अनलॉक की प्रक्रिया होगी शुरू. (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर:

कोरोना (Covid-19) के रोजाना घटते मामलों के बीच ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने बुधवार को अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार ने राज्य में मई से लगाए गए प्रतिबंधों में रियायत देने की घोषणा की है. 17 दिन पहले ओडिशा सरकार ने राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया था. अब राज्य सरकार (Odisha UNLOCK) आज से चरणबद्ध तरीके से कोरोना प्रतिबंधों को हटाएगी. नई गाइडलाइंस के तहत ओडिशा में आंशिक अनलॉक 17 जून (सुबह 5 बजे) से शुरू होगा और 1 जुलाई (सुबह 5 बजे) तक यही व्यवस्था जारी रहेगी. 

मध्‍य प्रदेश में 'ग्रीन फंगस' का मामला सामने आया, देश में संभवत: पहला केस, डॉक्‍टरों ने जताई चिंता

ओडिशा में कल से शुरू हो रहे अनलॉक के तहत राज्य के 30 में से 17 जिलों में कई क्षेत्रों में पाबंदियों से राहत मिलेगी. इन 17 जिलों में दुकानें सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक खोली जा सकेंगी. इस दौरान दुकानदारों को कोविड के खिलाफ सभी प्रोटोकॉल का अनुसरण करना अनिवार्य होगा.

कोविशील्ड की 2 डोज़ के बीच अंतराल बढ़ाने पर विवाद में स्वास्थ्य मंत्री ने दिया स्पष्टीकरण

वहीं ओडिशा के बाकी 13 जिलों में दुकानें सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे के बीच खुलेंगी. वीकेंड में जरूरी सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा. विवाह, दाह संस्कार, सभा, सामाजिक सभा, मंदिर खोलने को लेकर सभी प्रतिबंध पहले की तरह ही जारी रहेंगे. कैटेगरी ए जिले में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगी. कैटेगरी-बी जिले में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com