ओडिशा : सरकारी दफ्तरों में होगा कर्मचारियों की पूरी क्षमता से काम

पहले सभी विभागों में कर्मचारियों की आधी क्षमता के साथ काम करने का निर्देश जारी किया गया था.

ओडिशा : सरकारी दफ्तरों में होगा कर्मचारियों की पूरी क्षमता से काम

प्रतीकात्मक तस्वीर.

भुवनेश्वर:

ओडिशा में कोविड-19 की स्थिति में सुधार और ज्यादातर कर्मचारियों को टीका लगने के चलते राज्य सरकार के सभी विभाग पूरी क्षमता से काम करेंगे. मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

इससे पहले सभी विभागों में कर्मचारियों की आधी क्षमता के साथ काम करने का निर्देश जारी किया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश में कहा, 'ज्यादातर कर्मचारियों को अब टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है, इसलिए उनका नियमित कार्यालय आना अनिवार्य है.'

आदेश में कहा गया कि जो कर्मचारी टीका लगवाने में असमर्थ थे उन्हें कार्यालय आने से छूट दी जा सकती है और ऐसे अनुरोध को मामले के आधार पर संज्ञान में लिया जाएगा. हालांकि, अधिसूचना में कहा गया कि आदेश सोमवार से लागू होगा लेकिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से ट्वीट किया गया कि यह तीन अगस्त से प्रभावी होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैक्सीनेट इंडिया: कोरोना के टीके कितने प्रभावी हैं? एक्सपर्ट से जानें जवाब



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)