
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने इन पायलटों से इस मामले में पूछताछ भी की है
ये पायलट जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, गोएयर और इंडियो के हैं
इन पायलटों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था
ये पायलट जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, गोएयर और इंडियो के हैं. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने कथित तौर पर व्हाट्सएप संदेशों के स्क्रीनशॉट भी जमा कराए हैं, जिसमें पायलटों ने कथित तौर पर डीजीसीए पर निशाना साधने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
ये चैट कथित रूप से निदेशक को लीक किए गए. सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ टेक्स्ट 'बेहद आपत्तिजनक' हैं और इसमें परिवार के सदस्यों तक को अभद्र तरीके से निशाना बनाया गया है. इन पायलटों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था.
सूत्रों ने कहा कि डीजीसीए के अधिकारी ने इन पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है और एयरलाइन को उनकी मानसिक जांच कराने को भी कहा है क्योंकि वे कोई पद भी ठीक से नहीं लिख पाते हैं. डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक ने पायलटों द्वारा उन्हें लिखे पत्र में उनके पद का सही उल्लेख न करने के लिए आपत्ति जताई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं