
शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पार्टी में आपसी विवाद के चलते EC ने पहले चुनाव चिह्न जब्त किया था
वोट के बदले नोट बंटने की शिकायत पर रद्द हुआ था RK Nagar का चुनाव
पनीरसेल्वम गुट ने दफ्तर को लेकर EC में शिकायत दर्ज कराई है
शिकायतकर्ता गुट के वकील ने चुनाव आयोग में इस बारे में शिकायत दर्ज कराते हुए शशिकला को अन्नाद्रमुक का अंतरिम महासचिव बनाए जाने संबंधी दस्तावेज भी सौंपे हैं. आयोग के एक अधिकारी ने पनीरसेल्वम गुट की ओर से शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें दलील दी गई है कि अन्नाद्रमुक पर नियंत्रण को लेकर दोनों गुटों के बीच पैदा हुए विवाद का निपटारा होने तक शशिकला गुट को पार्टी के दफ्तर का इस्तेमाल करने से रोका जाना चाहिए. इसमें पार्टी के मुखपत्र ‘डा. नमादु एमजीआर’ का नियंत्रण भी शशिकला गुट के पास नहीं रहने देने की मांग की गई है.
इतना ही नहीं गुट ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में एआईएडीएमके के महासचिव पद पर किसी भी व्यक्ति के नाम के न होने का हवाला देते हुए कहा कि उसे नियुक्ति को (शशिकला की) अवैध घोषित करना चाहिए. आयोग जल्द ही इस पर फैसला लेगा, क्योंकि अयोग की वेबसाइट में महासचिव के रूप में अभी भी किसी के नाम का उल्लेख नहीं है, क्योंकि उसने शशिकला की नियुक्ति को स्वीकार नहीं किया है.
आयोग ने गत 23 मार्च को चेन्नई के आरके नगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में दोनों गुटों पर पैसे देकर वोट हासिल करने की शिकायतों के मद्देनजर चुनाव स्थगित कर पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘दो पत्ती’ के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी.
उधर, पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले धड़े ने मुख्यमंत्री पलनीस्वामी वाले गुट से विलय की बाचतीत को खारिज करते हुए कहा कि जब तक शश्किला तथा उनके परिवार के सदस्यों को पार्टी से औपचारिक तौर पर निष्कासित नहीं किया जाता, पार्टी के दोनों धड़ों के विलय पर बातचीत संभव नहीं है. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट ने घोषणा कर दी कि उसने शशिकला तथा दिनाकरण को बाहर निकाल दिया है, उसी दिन विलय पर आराम से बातचीत होगी.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं