विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2015

नन रेप केस : केंद्र ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की पश्चिम बंगाल सरकार की गुजारिश ठुकराई

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक कॉनवेंट स्कूल में 71 साल की नन के साथ गैंगरेप मामले की सीबीआई से जांच कराने के राज्य सरकार के आग्रह को नामंजूर कर दिया है।

गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि नन गैंगरेप केस की सीबीआई से जांच कराने की पश्चिम बंगाल सरकार की सिफारिश मिली है और इसे नामंजूर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में फैसले से राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है।

गौरतलब है कि इस मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 19 मार्च को यह घोषणा की थी कि उनकी सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करेगी और इस मामले में सीबीआई जांच में सभी तरह का सहयोग का आश्वासन दिया।

राज्य के नदिया जिले में कॉनवेंट स्कूल की सीनियर सिस्टर से 14 मार्च को डकैतों ने कथित तौर पर सामुहिक बलात्कार किया था। इस घटना के सीआईडी जांच के आदेश दिए गए थे। राज्य की सीआईडी ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेशी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, नन से गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, गैंगरेप, ममता बनर्जी, सीबीआई जांच, Nun Gang Raped, West Bengal, Mamta Banerjee