विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

छत्तीसगढ़ के रायपुर में नन के साथ दुष्कर्म की कोशिश, ईसाई समुदाय ने निकाला मौन जुलूस

छत्तीसगढ़ के रायपुर में नन के साथ दुष्कर्म की कोशिश, ईसाई समुदाय ने निकाला मौन जुलूस
रायपुर: राजधानी के एक मिशनरी अस्पताल में अधेड़ नर्स के साथ रविवार तड़के दो नकाबपोशों ने उसके आवास में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस घटना के बाद पूरी राजधानी गुस्से में है और घटना के खिलाफ ईसाई समुदाय ने मौन जुलूस निकाला।

जुलूस राजभवन की ओर जा रहा था, तभी जिला पुलिस ने उसे रास्ते में काली मंदिर के पास रोक दिया। ईसाई समुदाय ने इस घटना के आरोपियों को 72 घंटे के भीतर पकड़ने की मांग की है।

पुलिस के अनुसार, पंडारी इलाके में स्थित अस्पताल में कार्यरत 48 साल की नर्स ने आरोप लगाया है कि तड़के चार बजे दो नकाबपोश व्यक्ति उसके आवास में घुसे और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि नर्स दोनों से भिड़ गई और इसके बाद वे दोनों वहां से भाग गए। नर्स की शिकायत पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिशनरी अस्पताल में नन के साथ हुई इस घटना के बाद राजधानी सहित पूरे प्रदेश में गुस्सा है। राजनीति के साथ ही सामाजिक संगठनों ने इस घटना के विरोध में कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

कांग्रेस ने इस घटना के आरोपियों को पकड़े जाने व सुरक्षा व्यवस्था की नाकामियों के विरोध में रायपुर बंद की चेतावनी दी है।

आईजी जीपी सिंह ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और मामले की जांच के लिए एएसपी (क्राइम) अजातशत्रु बहादुर और एएसपी सिटी, नीरज चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें गठित करने का निर्देश दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नन, ईसाई, ईसाई समुदाय, नन के साथ दुष्कर्म, रायपुर, Nun, दुष्कर्म, Sexual Assault, Christain Community
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com