ज्यादा यात्रियों को जगह देने के लिए सभी ट्रेनों में आरएसी बर्थ की संख्या बढ़ेगी

ज्यादा यात्रियों को जगह देने के लिए सभी ट्रेनों में आरएसी बर्थ की संख्या बढ़ेगी

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • स्लीपर कोच में पांच की जगह अब सात RAC बर्थ होंगे
  • थर्ड एसी कोचों में दो के स्थान पर चार RAC बर्थ होंगे
  • 17 जनवरी से लागू होगा फैसला
नई दिल्ली:

ज्यादा यात्रियों को जगह देने के लिए रेलवे ने सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) बर्थ की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रेलवे ने रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) के तौर पर निर्धारित बर्थ की संख्या संशोधित करने का निर्णय लिया है और इससे ट्रेन में अधिक यात्रियों को सवार होने का मौका मिलेगा. यह फैसला 17 जनवरी से लागू होगा.

(पढ़ें : रेलवे ने डिब्बों के डिजाइन के बारे में लोगों से सुझाव मांगे, 12 लाख रुपये के इनाम रखे)

फिलहाल, शयनयान कोच में पांच आरएसी बर्थ की व्यवस्था है, जिसकी संख्या बढ़ाकर सात करने का निर्णय लिया गया है, जिससे 10 की जगह 14 यात्रियों को जगह मिल सकती है.

आरएसी के तौर पर निर्धारित साइड लोअर बर्थ पर यात्रियों के बैठने का इंतजाम होता है और दो यात्री एक सीट पर बैठ सकते हैं. थर्ड एसी कोचों में केवल दो आरएसी बर्थ की व्यवस्था है, जिसकी संख्या बढ़ाकर चार की गई है, जिससे चार की जगह आठ यात्रियों को जगह मिलती है. 2 एसी कोचों में आरएसी बर्थ की संख्या मौजूदा दो बढ़ाकर तीन की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com