विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2014

परमाणु करार सर्वश्रेष्ठ क्षण था : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत-अमेरिका के बीच परमाणु करार उनके कार्यकाल का सर्वश्रेष्ठ क्षण था।

मीडिया के साथ यहां बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री से पूछा गया कि उनके कार्यकाल का सर्वश्रेष्ठ और सबसे खराब क्षण क्या था, मनमोहन ने कहा, इस पर प्रकाश डालने के लिए समय की जरूरत होगी।

हालांकि, इसके बाद तत्काल उन्होंने जवाब दिया, लेकिन मैं समझता हूं कि जब हमने अमेरिका के साथ परमाणु करार करने में सफलता हासिल की तो मेरे लिए वह पल सर्वश्रेष्ठ था। इस करार पर प्रतिबंध की वजह से हमारे देश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की प्रक्रिया और तकनीकी प्रगति कई मायनों में अवरुद्ध हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, भारत-अमेरिका, परमाणु करार, Manmohan Singh, India-US, Nuclear Deal