असम के बाद बीजेपी इन दिनों लगातार अलग-अलग राज्यों में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) की बात कर रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी लगातार दिल्ली में एनआरसी लागू कराने की वकालत कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने रामलीला में भी एनआरसी का माहौल बनाने की कोशिश की है. दरअसल दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी मॉडल टाउन की नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी की रामलीला में भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे थे. जब भगवान शिव का धनुष श्री राम ने तोड़ा तो परशुराम का किरदार निभा रहे मनोज तिवारी गुस्से में आकर राजा जनक से पूछते हैं 'जनक यह कितने विशिष्ट अलग-अलग देशों के राजा यहां हैं. इतनी भारी भीड़ है यह सब कहां से आए हैं? यह कोई विदेशी घुसपैठिए हैं या तुमने बुलाया है?'
परशुराम का किरदार निभा रहे मनोज तिवारी यहीं नहीं रुके. रामलीला मंचन के दौरान जब परशुराम-लक्ष्मण का संवाद हुआ तब मनोज तिवारी ने लक्ष्मण को आतंकी कहा. तिवारी बोले 'मेरे इस लहू कुल्हाड़ी ने रक्त की नदियां बहा दी हैं और इस आर्य भूमि पर कई बार आतंकियों की शमशान बना दी है. विख्यात सहस्त्रबाहु याद होगा. विख्यात सहस्त्रबाहु का भी यह भुजदंड काटने वाला है. इस फरसे को तू भी निहार बच्चे यह दुष्टों का लहू चाटने वाला है.'
इस बारे में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एनडीटीवी इंडिया से कहा 'मैंने अपने डायरेक्टर से बात करके यह शब्द इस्तेमाल किए हैं. मूल बात यह है कि जो देश के लोग हैं उनको देश के किसी भी कोने से बेदखल नहीं किया जा सकता लेकिन जो अवैध घुसपैठिए हैं उन लोगों को तो हम चिन्हित करके ही रहेंगे. ऐसा हमारा सिद्धांत है.'
अरविंद केजरीवाल के घर के सामने BJP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, NRC को लेकर मनोज तिवारी पर दिया था बयान
मनोज तिवारी ने लक्ष्मण को 'आतंकी' कहने पर कहा कि 'मैंने आतंकी शब्द का इस्तेमाल उन राजाओं के लिए किया था जो अत्याचार करते थे. जिस समय की रामायण है उस समय क्षत्रिय जाति नहीं होती थी बल्कि श्रेणी होती थी. परशुराम जी ने क्षत्रियों को नहीं मारा बल्कि उन राजाओं को मारा जो राक्षसी प्रवृत्ति में लिप्त थे, अत्याचार करते थे.'
आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की ओछी राजनीति बताया. आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा 'बीजेपी को कम से कम धर्म को अपनी ओछी राजनीति से अलग रखना चाहिए. रही बात एनआरसी की, असम में जाकर पता कीजिए लाखों यूपी-बिहार से गए लोग जो वर्षों से वहां रहकर अपना व्यापार कर रहे थे, अपना जीवन चला रहे थे, एनआरसी के तहत अपने ही देश में उनको विदेशी घोषित कर दिया गया.'
अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में NRC लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को जाना होगा
VIDEO : दिल्ली में एनआरसी पर सियासी संग्राम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं