विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2013

बिहार : स्कूल में दूषित पानी पीने से करीब 70 विद्यार्थी बीमार

बिहार : स्कूल में दूषित पानी पीने से करीब 70 विद्यार्थी बीमार
दूसरी घटना में छपरा से 150 किलोमीटर दूर सीतामढ़ी जिले की 55 छात्राओं को भी दूषित पानी पीने से तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीतामढ़ी: बिहार के छपरा जिले में 12 विद्यार्थी सरकारी स्कूल का दूषित पानी पीने के चलते बीमार हो गए। उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन्होंने सरकारी स्कूल में स्थित ट्यूबवैल का पानी पिया था।

वहीं दूसरी घटना में छपरा से 150 किलोमीटर दूर सीतामढ़ी जिले की 55 छात्राओं को भी दूषित पानी पीने से तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन्होंने भी विद्यालय के हैंडपंप का पानी पिया था। छात्राएं पानी पीने के कुछ मिनट बाद ही चक्कर खाकर गिरने लगी थीं।

उल्लेखनीय है कि बिहार के छपरा जिले में मिड−डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, दूषित पानी, बच्चे बीमार, स्कूल में दूषित पानी, छपरा, Bihar, Bihar School, Children Ill, Water
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com