विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2012

अब तिवारी को जवाब देना होगा : रोहित शेखर

नई दिल्ली: डीएनए रिपोर्ट के खुलासे के बाद रोहित शेखर ने एनडीटीवी इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पांच साल उन्होंने (एनडी तिवारी ने) बहुत हथकंडे अपनाए। उन्होंने मुझे और मेरी माता को बहुत मानसिक यातनाएं दी हैं, लेकिन अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और उनकी कानूनी मुश्किलें बहुत बढ़ेंगी। मैं अपनी नानी जी का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। रोहित ने यह भी कहा कि कोई संतान नाजायज नहीं होती और मैं इस मुद्दे को लेकर न्यायालय में याचिका दायक करूंगा।

वहीं रोहित की माता उज्ज्वला शर्मा ने कहा कि मेरे पिता की आत्मा को आज जाकर शांति मिली होगी। रोहित ने स्वास्थ्य ठीक न होते हुए भी इतना लंबा संघर्ष किया और आज न्यायिक प्रक्रिया पर मेरा ही नहीं, जन-जन का भरोसा बढ़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शेखर, एनडी तिवारी, पितृत्व विवाद, Rohit Shekhar, ND Tiwari, Paternity Suit