विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2012

राहुल गांधी ने जमीन खरीदने में लाखों की स्टांप ड्यूटी चुराई : चौटाला

राहुल गांधी ने जमीन खरीदने में लाखों की स्टांप ड्यूटी चुराई : चौटाला
जालंधर / चंडीगढ़ / नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के लिए ही नहीं, बल्कि उनके (सोनिया के) पुत्र और पार्टी महासचिव राहुल गांधी के नाम पर भी हरियाणा में नियमों की अनदेखी कर जमीन खरीदी गई है।

ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी, दोनों ने जमीनों की खरीदारी में लाखों रुपये की स्टाम्प ड्यूटी की चोरी की और अगर निष्पक्ष जांच कराई जाए तो हजारों एकड़ जमीन का घोटाला सामने आ सकता है।

चौटाला ने दो जमीनों की रजिस्ट्री के कागजात दिखाते हुए कहा कि मार्च, 2008 में राहुल गांधी के नाम से पलवल के हसनपुर में साढ़े छह एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई गई। उन्होंने कहा कि जमीन का सरकारी रेट उस समय आठ लाख रुपये प्रति एकड़ था, जबकि बाजार भाव 30 से 35 लाख रुपये प्रति एकड़ चल रहा था।

उधर, कांग्रेस ने चौटाला के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। पार्टी के मुताबिक जमीन खरीद के मामले में किसी प्रकार की स्टाम्प ड्यूटी की चोरी नहीं की गई है। पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राहुल गांधी ने यह जमीन 26 लाख 47 हजार रुपये में खरीदी थी, जिस पर उन्होंने सरकारी नियमों के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है।

आरोपों का बिंदुवार खंडन करते हुए राहुल गांधी के कार्यालय ने दिल्ली में कहा कि उन्होंने हरियाणा के जिला पलवल की होडल तहसील के हसनपुर में 41 कनाल 13 मरला (6.456 एकड़) सैलाब जमीन खरीदी। उसने कहा, यह जमीन कुल 26.47 लाख रुपये में खरीदी गई, जिसका भुगतान चेक से किया गया। यह जमीन करीब 4.10 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से खरीदी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओमप्रकाश चौटाला, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, हरियाणा में राहुल गांधी की जमीन, स्टांप ड्यूटी की चोरी, Om Prakash Chautala, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Land Deal, Rahul Gandhi Stamp Duty
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com