विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

अब ऐसा दिखता है याकूब मेमन, दाढ़ी और बाल दोनों सफेद हो चुके हैं

अब ऐसा दिखता है याकूब मेमन, दाढ़ी और बाल दोनों सफेद हो चुके हैं
याकूब मेमन की 2012 की तस्वीर
मुंबई: 1993 धमाकों के दोषी याकूब रजाक मेमन की नई तस्वीर सामने आई है। नई तस्वीर में याकूब की दाढ़ी और बाल दोनों सफेद हो चुके हैं। वो जेल की वर्दी पहने है और उसने जेल की टोपी भी लगा रखी है।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी के छेत्रिय प्रमुख डॉक्टर पी शिवस्वरुप के मुताबिक ये तस्वीर साल 2012 की है। जिसे याकुब ने एमए पॉलिटिकल साईंस के फार्म में लगाया था। पिछले साल ही याकूब नें पॉलिटिकल साईंस की पढ़ाई पूरी की है।

साल 2007 में टाडा अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद से याकूब मेमन नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं और जेल में रहते हुए लगातार पढ़ाई भी करता रहा है।

याकूब की फांसी की तारिख 30 जुलाई तय की गई हैं। लेकिन सब कुछ कल (29 तारीख को) सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर निर्भर है। सर्वोच्च न्यायालय की बड़ी बेंच याकूब की अर्जी पर सुनवाई करने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
याकूब मेमन, मुंबई धमाका, 1993 मुंबई धमाके, Yakub Memon, Mumbai Blasts, 1993 Mumbai Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com