विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2015

ट्रेन यात्रियों के मोबाइल फोन पर आएगा ‘वेक अप कॉल’

ट्रेन यात्रियों के मोबाइल फोन पर आएगा ‘वेक अप कॉल’
Generic Image
नई दिल्ली:

ट्रेनों में यात्री यह चिंता किए बगैर अब चैन से सो सकते हैं कि कहीं उनका स्टेशन पीछे न छूट जाए क्योंकि रेलवे ने एक नई सेवा शुरू की है जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों को जगाने के लिए उनके गंतव्य स्टेशनों पर ट्रेनों के पहुंचने के आधा घंटा पहले उनके मोबाइल फोन पर ‘वेक अप’ कॉल किया जाए।

इसी प्रकार एक अन्य सेवा ‘ट्रेन डेस्टिनेशन अलार्म कॉल’ भी शुरू की गई है जिसके तहत यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशन आने के आधा घंटा पहले अलर्ट कॉल किया जाएगा। यह सेवा आईआरसीटीसी और भारत बीपीओ की संयुक्त पहल है और यह रेलवे पूछताछ संख्या 139 पर वायस कॉल के जरिए उपलब्ध है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘वेक अप कॉल’ के लिए यात्री को जरूरी डाटा बताना होगा। इसमें पीएनआर नंबर, स्टेशन का नाम, स्टेशन का एसटीडी कोड आदि की जानकारी देनी होगी। रेलवे पूछताछ संख्या 139 में पिछले कुछ सालों में व्यापक बदलाव किया गया है और इसमें तत्काल सीट की उपलब्धता, रिफंड नियम, प्लेटफार्म आदि के बारे में जानकारी मिल सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोबाइल फोन, ट्रेन डेस्टिनेशन अलार्म काल, आईआरसीटीसी, बीपीओ, Mobile Phone, Train Destination Alarm Call, IRCTC, BPO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com