विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

...तो नर्सरी दाखिले के लिए बच्चों या अभिभावकों का इंटरव्यू लेना पड़ेगा महंगा

...तो नर्सरी दाखिले के लिए बच्चों या अभिभावकों का इंटरव्यू लेना पड़ेगा महंगा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: नर्सरी कक्षाओं में दाखिले के लिए किसी बच्चे या उसके माता पिता के साक्षात्कार लेने पर स्कूल अधिकारियों को 10 साल तक की कैद की सजा का सामना करना होगा, बशर्ते कि दिल्ली सरकार इस पर कदम आगे बढ़ाती है।

नर्सरी दाखिले में निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए मौजूदा नियमों को सख्त करने के लक्ष्य से आप सरकार दिल्ली स्कूल शिक्षा (संशोधन) विधेयक 2015 पेश करने की योजना बना रही।

प्रस्तावित विधेयक का मसौदा बताता है कि प्री प्राइमरी और प्री स्कूल में प्रवेश स्तर पर (जहां बच्चे छह साल से कम उम्र के हों) बच्चे या उसके माता पिता का कभी साक्षात्कार नहीं होना चाहिए।

इसने कहा है कि दाखिले के नियम का उल्लंघन करने वाले किसी व्यक्ति या स्कूल को पांच साल से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए और यह 10 साल तक बढ़ाई जा सकती है। दिल्ली में 1,100 सरकारी और 1,500 निजी स्कूल हैं।

एक और मसौदा विधेयक में राष्ट्रीय राजधानी में गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की फीस के संग्रह के नियमन के बारे में चर्चा हो रही है। प्रस्तावित मसौदा में कहा गया है कि गैर सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में किसी भी कक्षा या किसी भी कोर्स के अध्ययन के लिए फीस को निर्धारित करने के लिए सरकार एक समिति गठित करेगी।

यह प्रस्ताव किया गया है कि समिति में उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत न्यायाधीश इसके अध्यक्ष के तौर पर होंगे। वहीं शिक्षा निदेशक और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट इसके सदस्य होंगे। मसौदे के मुताबिक समिति का आदेश गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों पर तीन साल के लिए आखिरी और बाध्यकारी होगा।

इसमें कहा गया है कि नियम का उल्लंघन करने वाले स्कूल को अधिक ली गई राशि को नौ फीसदी ब्याज के साथ एक महीने के अंदर लौटाने का निर्देश दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली स्कूल शिक्षा, इंटरव्यू, बच्चों या अभिभावकों, दाखिला प्रक्रिया, नर्सरी, निजी स्कूल, Private Schools, Delhi School Education, Interview, Admission, Admission In Nursery