विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

अब राष्ट्रीय टीवी चैनल खोलकर जनता तक पहुंच बनाएगी कांग्रेस

अब राष्ट्रीय टीवी चैनल खोलकर जनता तक पहुंच बनाएगी कांग्रेस
ए.के. एंटनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'नए जमाने की संचार प्रणालियों' के इस्तेमाल में 'पीछे रह जाने' की बात स्वीकार करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह जनता तक पहुंच बनाने के लिए एक राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

इस संबंध में संकेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ए.के. एंटनी की ओर से दिए गए। उन्होंने दिल्ली में सुबह कहा कि जयहिंद टीवी को एक राष्ट्रीय चैनल में तब्दील करने को लेकर चर्चा जारी है।

जयहिंद टीवी को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कुछ समय पहले शुरू किया गया था। एंटनी जयहिंद टीवी के यहां राष्ट्रीय ब्यूरो के नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे।

'नये जमाने की संचार प्रणालियों' के इस्तेमाल में 'पीछे रह जाने' की बात स्वीकार करते हुए एंटनी ने एक टीवी चैनल के माध्यम से लोगों तक कांग्रेस की विचारधारा का कारगर तरीके से प्रचार प्रसार करने की जरूरत रेखांकित की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, जनता, टेलीविजन चैनल, ए.के. एंटनी, Congress, Pan-India TV Channel, AK Antony