विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2012

एक और पोर्नगेट : अब गुजरात विस में भाजपाइयों ने देखा अश्लील वीडियो

अहमदाबाद: कर्नाटक में हुए 'पोर्नगेट स्कैण्डल' के बाद अब गुजरात में भी भाजपा के सदस्यों ने पार्टी को शर्मसार करने वाली हरकत दोहराई है। बताया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के दो सदस्य एक आई-पैड पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो देखे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने फिलहाल इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक शंकर चौधरीसहित दो भाजपा विधायकों पर यह आरोप पत्रकार जनकभाई पुरोहित ने लगाया है। पुरोहित के मुताबिक ये विधायक महिलाओं की अश्लील तस्वीरें देख रहे थे, और उन्होंने इसे लेकर विधायकों के विरुद्ध विधानसभा स्पीकर के पास शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर, चौधरी ने इन आरोपों को कतई निराधार बताया है, और दावा किया है कि विधानसभा की सीसीटीवी फुटेज देखते ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

इससे पहले, इसी साल कर्नाटक विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के तीन मंत्री एक मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्में देखते पाए गए थे। तीनों मंत्रियों से इस्तीफा दिलवाया दिया गया था, और उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बनाई गई जांच समिति ने निष्कर्ष निकाला था कि तीनों में से एक मंत्री पर यह आरोप लगाया जाने के प्रमाण मिले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Porn Scandal, Porngate, BJP In Porn Scandal, Karnataka Porn Scandal, Gujarat Porn Scandal, MLAs Watch Porn, गुजरात पोर्न स्कैण्डल, कर्नाटक पोर्नगेट कांड, गुजरात पोर्नगेट कांड, विधानसभा में पोर्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com