विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2012

सेना प्रमुख का एक और लेटर बम, सीबीआई से की जनरल की शिकायत

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने भ्रष्टाचार के एक नए मामले से पर्दा उठाते हुए सीबीआई से खत लिखकर लेफ्ट.जनरल दलबीर सिंह के खिलाफ घोटाले की शिकायत की है।
नई दिल्ली: सेना प्रमुख वीके सिंह ने एक और घोटाले की शिकायत का मामला सीबीआई के पास भेजा है। मंगलवार को एक कवरिंग लेटर के साथ तृणमूल सांसद अंबिका बनर्जी की वह चिट्ठी भी है जिसमें ले. जनरल दलबीर सिंह पर घोटाले का आरोप है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक सांसद अंबिका बनर्जी ने यह चिट्ठी मई 2011 में लिखी है।

जनरल ने यह चिट्ठी सीबीआई के भेजकर मामले को देखने को कहा है। फिलहाल ले. जनरल दलबीर सिंह दिमारपुर में तीसरे कोर के कमांडर हैं। ले. जनरल पर आरोप है कि स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के आईजी रहने के दौरान सेना की सामान की खरीदी में घोटाला हुआ। फोर्स के लिए नाइट विजन डिवाइज कम्यूनिकेशन सिस्टम, हथियार और फैराशूट्स खरीदे गए थे। अंबिका बनर्जी की चिट्ठी में कई आर्मी ऑफिसर्स और एक पूर्व सेना प्रमुख का नाम भी शामिल है जिन्हें इस डील में करोड़ों रुपये मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Army Chief, Army Chief Letter, Dalbir Singh Suhag, General VK Singh, सेना प्रमुख, सेना प्रमुख का खत, दलबीर सिंह सुहाग, जनरल वीके सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com