विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों से अपने नाम के प्रदर्शन पर घिरे केजरीवाल

स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों से अपने नाम के प्रदर्शन पर घिरे केजरीवाल
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम के अक्षरों के समान छात्रों को खड़ा करने को लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीरें वाइरल हो गईं। हालांकि आप सरकार ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह बरसों से चले आ रहे परंपराओं के अनुसार था।

केजरीवाल का नाम कई डिजाइनों में था, जिनमें तिरंगा और 'थैंक्यू' शामिल है, जिसे छात्रों ने आयोजन स्थल छत्रसाल स्टेडियम में रंग बिरंगे कपड़ों से बनाया था।

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'हमने इस बारे में छानबीन की और पता चला कि यह एक परंपरा है। यह होता रहा है जो सही नहीं है।' सरकार ने भी तस्वीरें जारी कर इस तरह के डिजाइन दिखाएं... जिसमें पिछले ऐसे आयोजनों में एक में उपराज्यपाल नजीब जंग का नाम है और एक में शीला दीक्षित का नाम है।

केजरीवाल सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया, 'मुझे लगता है कि यह जानबूझ कर किया गया। पिछले साल स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में एलजी का नाम प्रदर्शित किया था। इसके पहले भी मुख्यमंत्री का नाम नियमित रूप से प्रदर्शित किया जाता रहा है।'

कांग्रेस प्रदेश प्रमुख अजय माकन ने इसे शर्मनाक बताया वहीं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का राजनीतिक रूप से दुरुपयोग करने को लेकर सरकार की निंदा की।

इस पूरे विवाद पर वरिष्ठ वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया कि 'जय हिंद' की बजाय 'जय हो केजरीवाल' के विज्ञापन को केजरीवाल ने बढ़ावा दिया। शर्मनाक..।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, शीला दीक्षित, स्वतंत्रता दिवस, छत्रसाल स्टेडियम, आप, Arvind Kejriwal, Sheila Diskhit, Independence Day, Delhi Chief Minister, AAP, Chhatrasal Stadium
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com