विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2021

AY. 4.2 वेरिएंट पर चिंता की कोई बात नहीं, कड़ी निगरानी रख रहे : केंद्र

केंद्र ने कहा है कि कोरोना के 4.2 वेरिएंट को लेकर घबराने की बात नहीं है. ये डेल्टा प्लस वेरिएंट की फैमिली का ही बच्चा है. इसको लेकर चिंता करने की जरूरत

AY. 4.2 वेरिएंट पर चिंता की कोई बात नहीं, कड़ी निगरानी रख रहे : केंद्र
AY. 4.2 वेरिएंट पर चिंता की बात नहीं...

कोरोना के AY. 4.2 वेरिएंट डेल्टा प्लस वेरियंट (Covid-19) की फैमिली का हिस्सा है. केंद्र सरकार में मुताबिक- चिंता की बात नहीं और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जब 11 अप्रैल को डेल्टा प्लस आया तो उसका गहन अध्ययन किया गया और पाया गया कि उसके 20-30 बच्चे बन गए हैं. ये वेरिएंट अंडर इन्वेस्टिगेशन है. भारत में इस पर कड़ी नजर है. डेल्टा प्लस फैमिली में 25-30 वेरिएंट हैं. AY. 4.2 के अलावा AY. 33 भी है. AY. 4.1 भी है. ये सब डेल्टा प्लस की फैमिली के हैं.

बता दें कि देखा गया है कि तेजी से न तो ये बढ़ा है और न ही तेजी से फैला है. इस पर बारीकी के साथ पिछले 4 महीने से नजर रखी जा रही है. भारत में अभी भी सभी जगह डेल्टा ही है. AY. 4.2 यूके में नया वेरिएंट पाया गया है. इसके कुछ केस इंडिया में हैं, लेकिन ये कोई नया नहीं है, पिछले 4-5 महीनों से भारत में है. इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है. डेल्टा प्लस में आशंका है कि 10% ज्यादा  इंफेक्शस है. ये सब डेल्टा प्लस की फैमिली के हैं. भारत ही नहीं और भी देशों में है, लेकिन इनके क्लासीफिकेशन में क्लीयरिटी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: