विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2020

इंसान की जान बचाने से ज्यादा बड़ी सेवा नहीं हो सकती : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से मुलाकात की

इंसान की जान बचाने से ज्यादा बड़ी सेवा नहीं हो सकती : ओम बिरला
संसद भवन परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बहादुर बच्चे.
नई दिल्ली:

बहादुर बच्चे अनुकरणीय साहस और असाधारण बहादुरी के अपने कार्यों के लिए हमारी शुभकामनाओं के पात्र हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों से कुल 22 बच्चों को पुरस्कार दिया गया है, जिनमें एक मरणोपरांत पुरस्कार शामिल है.

इस अवसर पर बिरला ने कहा कि, "ये बहादुर बच्चे अनुकरणीय साहस और असाधारण बहादुरी के अपने कार्यों के लिए हमारी शुभकामनाओं के पात्र हैं. उन्होंने अपना जीवन खतरे में डालकर लोगों की जान बचाई है और समाज की सेवा की है, और मुझे लगता है कि इंसान की जान बचाने से ज्यादा बड़ी सेवा नहीं हो सकती. ”

उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं और ये बच्चे सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com